‌‌‌ रविवार को होगी बीपीएससी की परीक्षा, शहर में बने हैं 18 केन्द्र

0
213

-दोपहर बारह से दो बजे तक चलेगी परीक्षा, कड़े प्रतिबंध लागू
बक्सर । बीपीएससी की परीक्षा रविवार को होने वाली है। इसके लिए नौ हजार 876 अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पहुंचे हुए हैं। शहर के सभी होटल लॉज फूल हैं। प्रशासनिक सूचना के अनुसार मुख्यालय में कुल 18 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती है। जिसको देखते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। एक घंटे पहले केन्द्र पर परीक्षार्थी को पहुंचना अनिवार्य होगा। अन्यथा 11 बजे के उपरांत केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं विक्षक हो अथवा परीक्षार्थी, परीक्षा संपन्न होने से पूर्व किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं होगी।

इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी मनीष कुमार की अगुआई में बैठक हुई। जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह निर्देश दिया गया, किसी के पास भी केंद्र के अंदर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होना चाहिए। सुबह साढ़े नौ बजे से ही केन्द्र के गेट खुल जाएंगी। प्रवेश की अनुमति 11 बजे दिन तक ही होगी। वहीं दूसरी तरफ सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने निर्देश जारी किया है। परीक्षा को देखते हुए सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक नो एंट्री में छूट रहेगी। लेकिन, ध्यान रखना होगा कोई भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here