खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन एडीएम आलोक कुमार किए गए सेवा मुक्त

0
3305

फिलहाल गया में थे लोक शिकायत पदाधिकारी
बक्सर खबर । बक्सर में कार्यरत रहे बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पदाधिकारी आलोक कुमार को नौकरी से हटा दिया गया है। उनके विरुद्ध राज्य खाद्य निगम के चावल और गेहूं गबन का आरोप है। वर्ष 2012- 13 के दौरान 50000 क्विंटल से अधिक गेहूं और धान की जमा न करने का आरोप है। विभागीय स्तर से इसकी सुनवाई चल रही थी। जिसमें सक्षम पदाधिकारियों की लापरवाही से धान सड़ने, गेहूं को बर्बाद कर निम्न दर पर नीलाम करने, भारतीय खाद्य निगम में उसे न जमा कराने जैसे गंभीर आरोप है।

इतना ही नहीं राज्य खाद्य निगम का आवंटन भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त न करने के कारण भी विभाग को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। इन सभी आरोपों को देखते हुए उनके विरुद्ध लोक सेवक के विरुद्ध आचरण करने का दोषी पाया गया है। विभागीय कार्रवाई मुकम्मल होने के बाद गया में कार्यरत लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक कुमार को राज्यपाल की अनुमति के बाद सेवा से हटा दिया गया है। 30 जून को इस आदेश की प्रति सरकार के सचिव में गजट प्रकाशन के लिए जारी कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here