ब्रह्माजी ने की थी ब्रह्मपुर में शिव आराधना : जीयर स्वामी जी महाराज

0
106

-गंगा समग्र अभियान की आरती में शामिल हुए पूज्य स्वामी जी महाराज
बक्सर खबर। पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज गुरुवार को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। गंगा समग्र अभियान के आरती आयाम के राष्ट्रीय प्रमुख शंभू नाथ पांडेय के निमंत्रण पर पूज्य स्वामी जी ने शिवगंगा सरोवर पर आरती भी की। मंदिर परिसर में उन्होंने उपस्थित जनमानस को संबोधित भी किया। स्वामी जी ने कहा ब्रह्माजी ने यहां रहकर भगवान भोले की आराधना की थी। उनके द्वारा स्थापित यह मंदिर पुण्य फल देने वाला है। इस नगर के वासी भी धन्य हैं, जिन्हें परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त हो रही है।

उन्होंने पंडा समाज की प्रशंसा की और कहा यहां पूजा में सहायक बनने वाले सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। गंगा समग्र अभियान की उन्होंने प्रशंसा की और शंभू नाथ पांडेय को शुभकामनाएं दी। स्वामी जी ने उद्धव स्वामी जी के माध्यम से शम्भू नाथ पांडेय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कराया। शम्भू नाथ पांडेय ने कहा कि श्री श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आज अपने संगठन गंगा समग्र के द्वारा आरती का शुभारंभ पावन धरती ब्रह्मपुर से शुरुआत करना मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल है। प्रयागराज महाकुम्भ में अधिवेशन के पश्चात सबसे पहले स्वामी जी ने मुझे आशीर्वाद दिया था।

– मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों को उपदेश देते पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज

इस अवसर पर श्री श्री उद्धव स्वामी जी महाराज, लोकप्रिय रेलकर्मी व समाजसेवी सिद्धनाथ पांडेय, ब्रह्मपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार, मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष भगवती पांडेय, सचिव श्रीकांत पांडेय, कोषाध्यक्ष रंगनाथ पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार जयमंगल पांडेय, समाजसेवी व पीरो नगर पंचायत चैयरमैन के पति मनोज उपाध्याय, ओंकार नाथ पांडेय, पं.अक्षय गोपाल पांडेय, पं.अजय पांडेय, प.पप्पू पांडेय, पं.चिंताहरण पांडेय, भीम गोपाल, उमाकांत पांडेय, डमरू पाण्डेय, मोहन लाल पांडेय, संजय पांडे, सन्तोष ओझा, जितेन्द्र पांडेय, संजय पांडेय, सुरेन्द्र यादव, सदानंद पांडेय, मुनि पांडेय, मानस भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here