-बड़े भाई और बहन भी जुड़े हैं इस प्रोफेशन से
बक्सर खबर। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी हुए। जिसमें जिले के बेलाउर गांव निवासी ब्रिजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय दीपक चौबे एवं माता कौशल्या देवी ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में उन्हें 12वां स्थान मिला है। इसके साथ ही उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि होनहार नौजवान ने अपने गांव का नाम रोशन किया है। ब्रिजेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बिहार पब्लिक स्कूल, बक्सर से की थी। कानून की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया और उसके बाद अपनी तैयारी का केंद्र दिल्ली ही रखाl
ज्ञातव्य हो कि ब्रिजेश कुमार के बड़े भाई मुकेश कुमार ने कानून क्षेत्र की सबसे कठिन परीक्षा AOR को प्रथम प्रयास में ही पिछले वर्ष उत्तीर्ण किया था। और वर्तमान समय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं। भाभी सुश्री कुमारी डिम्पी भी बतौर न्यायिक अधिकारी बक्सर जिले में अपनी सेवायें प्रदान कर चुकी हैं। भाई राजेश चौबे और बहन कविता चतुर्वेदी भी सर्वोच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। और अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।