बक्सर खबर। सदर प्रखंड के मझरिया गांव में रविवार को बृजेश उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले मैच में सारिमपुर और शाहपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ। टास जीतकर शाहपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारिमपुर की टीम ने 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख व्यवसायी व बिल्डर प्रदीप राय तथा चर्चित कृष्णानंद उर्फ छोटे सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप राय ने कहा हमें गर्व है मझरिया में पिछले 11 साल से यह प्रतियोगिता हो रही है। जिले के एकमात्र रणजी खिलाड़ी बृजेश उपाध्याय जो रेलवे टीम की तरफ से खेलते थे। उनकी याद में इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर आयोजित करना भी प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया। आयोजन समिति के सदस्य भीम सिंह ने बताया कुल 16 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। इसका फाइनल मैच जनवरी में खेला जाएगा। समारोह के दौरान कार्यक्रम के संयोजक हवलदार सिंह, रतन सिंह, मिथिलेश सिंह, शेषनाथ चौबे, पप्पू राय, मुन्ना उपाध्याय, अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।