-प्रथम विजेता टीम को मिलेगी 31 हजार रुपये की इनामी राशि
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के मझरियां गांव में इस माह की पांच तारिख से क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होने वाली है। इसमें विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि इन्तजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं। मझरिया में क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित हो रहा है।
हमारे गांव में स्व:ब्रजेश उपाध्याय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रविवार 5 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसमें बिहार और यूपी की 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता हमारे गांव के रणजी खिलाड़ी ब्रजेश उपाध्याय की याद में होती है। वे एमपी रेलवे टीम से रणजी ट्रॉफी में खेला करते थे। अब वे हमारे मध्य नहीं हैं। उनकी याद में गांव के युवा विगत 15 सालो से गांव में ही प्रतियोगिता आयोजित करते चले आ रहे हैं।