बक्सर खबर। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शिव नरायण सिंह यादव की मंगलवार को आकस्मीक मृत्यु हो गई। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें उपचार के लिए वाराणसी के टाटा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वहां से उनका शव पैतृक गांव चिलबिली लाया गया। परिजन शव को लेकर बक्सर पहुंची।
इसी बीच मृत्यु की सूचना पर बीएसएफ दानापुर की टीम बक्सर पहुंची। उन्हें तीरंगे के साथ श्रद्धांजलि दी और 21 गोलियां दाग गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके भतीजे राजद नेता बबलु यादव ने बताया कि वे त्रिपुरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। अभी सात वर्ष नौकरी शेष थी। अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड गए हैं। उनमें दो की शादी हो चुकी है।