बक्सर के विकास पर उठाए सवाल, प्रशासन पर जनता को बंधक बनाने का आरोप बक्सर खबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस यात्रा को ‘दुर्गति यात्रा’ करार देते हुए कहा कि यह जनता को बरगलाने की एक और कोशिश है। उन्होंने कहा कि बक्सर में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। अब तक यहां उच्च शिक्षा का कोई बड़ा संस्थान नहीं खुला, तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे, सड़कें जर्जर हैं और अस्पताल भगवान भरोसे चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को इस बदहाली की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
बसपा नेता ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यात्रा के दौरान बक्सर की जनता को एक दिन के लिए बंधक बना दिया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय नीतीश कुमार झूठे वादों की पोटली लेकर आते हैं, लेकिन छात्र, युवा, महिला और किसान उनके एजेंडे में कभी नहीं होते। अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 73 योजनाओं को सिर्फ दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि आर्सेनिक मुक्त पेयजल योजना 12 साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि इस विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? बसपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी असफलताओं का आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे झूठे वादों के बहकावे में न आएं और अपने अधिकारों के लिए सजग रहें।