-बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने कहा बहन मायावती होंगी अगली प्रधानमंत्री
बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी बक्सर जिला इकाई का सम्मेलन सोमवार को साधना कुंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल कुमार एवं अन्य अतिथियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी लाल जी मेधांकर और राज्य प्रदेश प्रभारी सुरेश राव मौजुद थे। सबने मिलकर लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आज प्रदेश और देश की स्थिति को देखते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा कार्यकर्ता बक्सर से देश का इतिहास लिखने के लिए तैयार है और बहन मायावती को दिल्ली की गद्दी पर आसीन करने के लिए तैयार है।
सभी कार्यकर्ता यह शपथ ले चुके हैं। यह स्थिति पूरे प्रदेश में है और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने में बिहार की भूमिका अग्रणी रहेगी, ऐसा हमलोग किसी भी कीमत पर संघर्ष कर करेंगे। चुनाव में गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा करने वाली नीतीश कुमार की सरकार हम बहुजनों के झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ रही है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय प्रभारी डा लाल जी मेधांकर ने कहा कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है, गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। जब बहन मायावती प्रधानमंत्री बनेगी तभी बाबा साहब का संविधान बचेगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन को राज्य प्रभारी प्रदेश सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल, प्रदेश सेक्टर इंचार्ज सुनेश कुमार, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह, सेक्टर इंचार्ज बलिराम प्रसाद, प्रदेश सचिव राम एकबाल राम, लाल जी राम, पूर्व महासचिव जे पी यादव, पूर्व जोन इंचार्ज कमलेश कुमार राव, पूर्व लोकसभा प्रभारी शिव कुमार कुशवाहा ने भी संबोधित किया। मौके पर मतिउर्रहमान, सुभाष गौतम, दिनेश कुमार राम जी, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, विष्णु कुमार राव, जयनारायण राम, रमेश राजभर, दिलीप राम, हरि प्रसाद, सन्तोष चौहान, सरोज चमार, रामसनेही पासवान, शेषनाथ कुशवाहा, अजीत कुमार, वंश नारायण राम, अनिल कुमार, सरोज कुमार साधु, जयराम भारती, सरस्वती देवी, मुनीव राम, बिजली राम, श्री राम दास, बालेश्वर भारती, संपत राजभर, नवमी राम, उमाशंकर पासवान, प्रमोद राम, भगवान राम, अजय कुमार, मनोहर राम, पुनम देवी के साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।