बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने किया रोड शो, कहा – बक्सर होगा बहुजनों का

0
336

-राजद जंगलराज और बीजेपी राक्षसराज लेकर आएगी, बसपा को चुने
बक्सर खबर। चुनाव प्रचार का दौर अब सबाब पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार चौधरी ने विशाल रोड शो का आयोजन किया। बक्सर स्थित पार्टी कार्यालय से लेकर रामगढ़ के दुर्गावती और दिनारा तक का सफर उन्होंने सैकड़ों वाहनों के साथ किया। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित अनिल कुमार ने कहा इस बार बक्सर बसपा का होगा। बक्सर का विकास बक्सर का बेटा ही करेगा। बाहरी और सत्ता की मलाई खाने की मंशा रखने वाले उम्मीदवारों की जगह हमें अपना आशीर्वाद दें। ताकि आपका बेटा आपकी समस्या को सुनते हुए उसका समाधान और क्षेत्र का विकास करे।

अनिल कुमार ने कहा कि आज देश और संविधान दोनों बीजेपी, राजद, जदयू और कांग्रेस जैसी पार्टियों से खतरे में है. ये भले एक दुसरे के विरोधी हैं, लेकिन दोनों की नियत बस बाबा साहब द्वारा देश को मिले संविधान की धज्जियाँ उडाना है। तभी ये सभी पार्टियाँ इलेक्ट्रोल बांड लेकर पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने का काम कर रहीं हैं। लेकिन बसपा ऐसी पार्टी है, जिसकी अध्यक्ष और हमारी बहन मायावती आज बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए अकेले लड़ रही हैं. हम सबों को उनका साथ देना है, इसलिए इस बार हाथी छाप पर बटन दबाना है।

रोड शो में अनिल कुमार का स्वागत करते बसपा समर्थक

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में आर एस एस का एजेंडा लागू कर बहुजन समाज से सबकुछ छीन लेना चाहते हैं। अगर वे इस बार चुनाव जीतते हैं, तो ये लोग संविधान को ख़त्म कर देंगे और हमें फिर से गुलाम बनाने का काम करेंगे। वहीं राजद को सिर्फ सत्ता से प्यार है और वह सत्ता के लिए किसी से भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए इस बार चूकना नहीं है। रोड शो में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक अंबिका यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुशवाहा, पिंटू यादव, अभिमन्यु कुशवाहा, बक्सर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, कैमूर जिलाध्यक्ष छोटे लाल, रोहतास जिलाध्यक्ष पवन कुमार, अमर आजाद, शिव कुमार कुशवाहा, उपेंद्र यादव, संतोष यादव, लालजी राम, सरोज साधु कमलेश राम, जयनारायण राम समेत सैकड़ों समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here