बसपा प्रत्याशी का जाप नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

0
347

-पपू यादव ने दो दिन पहले किया था समर्थन का ऐलान
बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार को जाप पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। दो दिन पहले पप्पू यादव ने पटना में इसकी घोषणा की थी। उनके निर्देश पर बुधवार को शहर के गोयल धर्मशाला में जाप नेताओं ने समारोह आयोजित कर बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार का जोरदार स्वागत किया। यहां पहुंचे जाप नेता पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव के द्वारा चांदी का मुकुट एवं जाप की जिला कमेटी के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने किया। जाप नेताओं ने कहा इस बार का चुनाव हर बार से अलग है। लोग बदलाव के लिए पार्टी से ऊपर उठकर मतदान कर रहे हैं।

पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने कहा भाजपा प्रत्याशी भाजपा के लिए साँपनाथ है और राजद प्रत्याशी नागनाथ है और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी गिरगिट है। इसलिए असली संविधान के रक्षक बाबा साहब के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने वाली बहन मायावती और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करते हुए भारी से भारी मतों से बक्सर से अनिल कुमार को जीताकर संसद भवन पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा की इस बार बक्सर में बाहरियों का किला ढहेगा और बहुजन समाज पार्टी विकसित बक्सर बनाने को आगे बढ़ेगी।

सम्मान समारोह में शामिल बसपा व जाप के समर्थक नेता

अनिल कुमार ने कहा कि पप्पू यादव जी का बहुत बड़ा सपोर्ट है और निश्चित रूप से बक्सर बहुजनों का होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है की यह सामंतवाद और मनुवाद की जो लड़ाई है इस लड़ाई को कुचलने की जरूरत है। और यह तभी कुचला जा सकता है जब बहुजन समाज पार्टी यहां से जीतेगी। उन्होंने कहा की जो महागठबंधन के जो उम्मीदवार है वो विधायक भी हैं। यह इतने लूटने के आदि हो गए है की वो हर परियोजना को लूटने का काम करते हैं। हम पप्पू यादव का आभार व्यक्त करते हैं। उनके समर्थन से बहुजन समाज पार्टी को और मजबूती प्रदान हुई है। मौके पर बसपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जाप जिलाध्यक्ष सुनील यादव, कोचस प्रमुख लाल साहब यादव, उपेंद्र यादव, पिंटू यादव, जय सिंह यादव, महावीर यादव, शौकत, शोभनाथ यादव, जय कुमार यादव, दीपक यादव, नंद बिहारी यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here