जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मना बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन

0
351

-रेलवे मैदान में पार्टी ने किया शक्ति प्रदर्शन, खुब गरजे अनिल कुमार
बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का जन्मदिवस सोमवार को बक्सर रेलवे मैदान में जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया गया। जहां खुले मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ा। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी ई रामजी गौतम, बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और केंद्रीय राज्य प्रभारी लालजी मेधानकर मौजूद रहे। जिन्होंने निःशुल्क मेडिकल शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया।  आयोजन समिति के अनुसार दो-ढाई हजार लोगों को इसका लाभ मिला। इस दौरान मोतियाबिंद की जांच भी हुई। पांच सौ लोगों को पटना भेजकर उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। हालांकि आयोजन सिर्फ मेडिकल कैंप भर नहीं था। जिस संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। वह एक शक्ति प्रदर्शन वाला कार्यक्रम भी था।

जिसे संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि आज बहन जी के जनकल्याणकारी दिवस पर यह आयोजन बहुजन समाज पार्टी के ” सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय ” की सोंच को चरितार्थ करता है। आज बक्सर में पिछले 10 सालों से बक्सर में अश्वनी चौबे जी सांसद हैं, जो केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे, उन्हें यहां की जनता की कोई फिक्र नहीं। यहां के लोगों को उन्होने सिर्फ ठगने का काम किया है। यदि वो चाहते तो बक्सर में स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था कर सकते थे । आज बक्सर की गरीब जनता के लिए बसपा को स्वास्थ्य शिविर लगाने की जरूरत पड़ रही है । मौके पर बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बहन जी के जनकल्याणकारी दिवस पर बसपा द्वारा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में भाग लेने वाले सभी चिकित्सक और मेडिकल टीम को मैं सहृदय धन्यवाद देता हूं। आज हमारे बक्सर के तमाम दबे, कुचले, पीड़ित, आर्थिक रूप से गरीब प्रत्येक वर्ग के लोगों से हमारा आग्रह है कि आप निश्चित और निःसंकोच रूप अपने और अपने माता पिता, भाई बहन, बाल बच्चे का उचित ईलाज कराएं और स्वास्थ्य लाभ लें।

बसपा के कार्यक्रम में शामिल पार्टी के प्रमुख नेता

बहन सुश्री मायावती जी के जनकल्याण दिवस के मौके हमलोग का प्रयास है कि बक्सर की जनता स्वस्थ और संपन्न रहें। यहां के प्रतिनिधि आपकी चिंता नहीं करते। ऐसे लोगों को हम सभी मिलकर सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, संजय मंडल, डा रंजन कुमार,अमर आजाद पासवान, सुभाष अंबेडकर, प्रदेश सचिव पिंकी चौहान, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जिला उपाध्यक्ष रमेश राजभर, पूर्व विधायक अम्बिका यादव, पिंटू यादव, पूर्व करहगर विधायक प्रत्याशी उदय प्रताप पटेल,जिला महासचिव चंदन चौहान, हरेराम कुशवाहा, जिला संघठन मंत्री लक्ष्मण कुशवाहा, , लालजी राम, कमलेश राव, जयराम भारती, उमेश राव, सरोज साधु, पिंटू राम, सरोज चमार, शिवबहादुर पटेल समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here