ब्रह्मपुर विधानसभा की बैठक संपन्न, केन्द्रीय प्रभारी ने संगठन विस्तार पर दिया जोर बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी की ब्रह्मपुर विधानसभा बैठक ब्रह्मपुर स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष गौतम ने की, जबकि संचालन ब्रह्मपुर विधानसभा अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रभारी बिहार नर्मदा प्रसाद अहिरवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव लालजी राम एवं जिला प्रभारी हरिहर मेहरा मौजूद रहे।
बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने एवं बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। वहीं महावीर यादव को जिला प्रभारी बसपा नियुक्त किया, जिससे संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई। इस अवसर पर रजाधारी राम, शिवशंकर रजक, कृपा शंकर पटेल, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष बंटी राव, रामसनेही पासवान, गंगासागर राम, बड़क राम, सुभाष पासवान, धर्मेंद्र राम, सर्वजीत महतो, सतनारायण राम, सुमंत राम, रामाशीष राम, सत्यदेव राम, श्रीराम दास, हाशिम कुरैशी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।