बसपा का अल्टीमेटम: तीन दिन में गिरफ्तार हों आरोपी, नहीं तो होगा आंदोलन

0
1220

पुलिस पर पक्षपात का आरोप, सिसराड़ में नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात                              बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में मारपीट के मामले में प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है। बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की पुलिस मनुवादियों और सामंतवादियों के चंगुल में फंसी हुई है। उन्होंने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बसपा बड़े आंदोलन की राह अपनाएगी। राजपुर थाना अंतर्गत हेठूवा पंचायत के सिसराड़ गांव में मारपीट की घटना के बाद अनिल कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नीबूलाल पासवान और उनके परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गांव के ही एक खास वर्ग के दबंगों ने नीबूलाल पासवान और उनके परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से बुरी तरह मारा-पीटा। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार और स्थानीय दलित समाज के लोग दहशत में हैं। बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बहुजन समाज को जो आजादी बाबा साहब ने दिलाई थी, उस आजादी से बहुजन समाज को आज भी महरूम रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और डबल इंजन सरकार में बहुजन समाज के लोगों पर अत्याचार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा जिला प्रशासन का घेराव करेगी और जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा अपने समाज की सुरक्षा के प्रति चिंतित है और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।

अनिल कुमार ने सवाल किया कि इतने बड़े हमले के बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि प्रशासन को मनुवादी और सामंती ताकतों के चंगुल से बाहर आकर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, जेपी यादव, लालजी राम, सुभाष अम्बेडकर व अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here