बक्सर खबर : बहुजन समाज पार्टी के नेता सरोज राजभर को जेल की हवा खानी पड़ी है। रुपये की लेनदेन से जुड़े मामले में शुक्रवार को उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार उनके खिलाफ मनोज कुमार सिंह निवासी सिविल लाइन ने मुकदमा किया था। 337/17 मामले में नगर थाना द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। लेकिन उनके वकिल की बात न्यायाधीश ने नहीं सुनी। वहीं वादी पक्ष के अनुसार जमीन के लिए 9 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। जमीन न देने की स्थिति में राजभर ने दो चेक दिए। जिसके माध्यम से रुपये की वापसी होनी थी। लेकिन यहां मामला जालसाजी का बन गया। मजबूरन पुलिस को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा।