बाबा साहब की जयंती पर बसपा ने संविधान बचाने की ली शपथ, शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0
52

संविधान विरोधी है डबल इंजन सरकार, शोषित-वंचितों से कर रही भेदभाव: अनिल कुमार                        बक्सर खबर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने किया। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, समर्थक, महिलाएं, पुरुष और आमजन शामिल हुए। शोभा यात्रा किला मैदान से शुरू होकर पीपी रोड, सिंडिकेट, गोलंबर, मेन रोड, ठठेरी बाजार, ज्योति चौक, अंबेडकर चौक होते हुए मठिया मोड़ तक निकाली गई। अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पूरा शहर “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन बहुजन समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। लेकिन आज संविधान लागू हुए 75 साल बाद भी बहुजन समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकारें संविधान की मूल आत्मा पर हमला कर रही हैं और दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित वर्ग के साथ भेदभाव कर रही हैं।”

डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार

अनिल कुमार ने अन्य राजनीतिक दलों पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल केवल वोट बटोरने के लिए किया जा रहा है। “लेकिन उनके सपनों का भारत बसपा ही बना सकती है। बहन मायावती के नेतृत्व में ही बहुजन समाज को उनका हक और सम्मान मिलेगा।” इस शोभा यात्रा में बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, मिथलेश कुमार, दीपक राजा, जनार्दन राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा, जिसमें बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here