-सड़क जाम व दुर्घटना को टालने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरुरी
बक्सर खबर। शहर की सड़कों व चौक-चौराहे पर अतिक्रमण फैलाने वाले अब किला मैदान तक पहुंच गए हैं। इन लोगों ने पुराना बस स्टैंड में रेडक्रास क्लिनिक के आस-पास व यहां तक कि किला मैदान के अंदर बाहर कोनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। नगर परिषद ने गुरुवार को इनके खिलाफ अभियान चलाया। पुराना बस स्टैंड और किला के पास अवैध रूप से फैलते जा रहे स्थाई और अस्थाई निर्माण को तोड़ा गया।
इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया पहले भी इन स्थानों से अतिक्रमण हटाकर कुछ पौधे लगाए गए थे। लेकिन, इन लोगों ने उसे अनदेखा कर फिर कब्जा जमाना शुरू कर दिया था। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। वीर कुंवर सिंह चौक और किला मैदान के आस-पास डेरा डालने वालों को पहले भी चेतावनी दी गई थी।
लेकिन, यह लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा शहर के अन्य हिस्सों और प्रमुख मार्गों के किनारे दुकान के सामने कटारा वाले भी दुकानदार आगे तक ठेरा फैलाए रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अगले कुछ दिनों में अभियान चलाया जाएगा। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं। जिन्होंने पूर्व में नगर परिषद की मिली भगत से यहां अपने लिए दुकानें भी आवंटित करा ली है। उनके खिलाफ तो कार्रवाई होने से रही।