चौसा गोला मोड के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

0
506

-जिला समन्वय समिति की बैठक में , डीएम ने दिया एसडीओ को आदेश  
बक्सर खबर। जिला समन्वय एवं कार्य संस्कृति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में चल रही थी। डीएम अमन समीर इसकी अध्यक्षता कर रहे थे। इसी क्रम में डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया। चौसा गोला मोड पर अतिक्रमण हटवाया जाय। जिससे उस चौक का सौन्दर्यीकरण हो सके।

साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से कार्य में शिथिलता बरतने पर जवाब-तलब किया गया। बक्सर-चौसा मुख्य पथ पर स्थित चौसा गोला वह जगह है। जहां बक्सर-मोहनिया हाइवे आकर मिलता है। लेकिन, यहां दुकानदरों ने आधी सड़क पर कब्जा जमा लिया है। मोड के एक किनारे पर बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति के मूर्ति लगा दी गई है।

-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

जिसके कारण आए दिन जाम लगा रहता है। डीएम के आदेश से नई उम्मीद जगी है। क्योंकि यहां अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लग जाता है। बैठक में इसके अलावा हर खेत तक पानी पहुंचाने जैसे अहम मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। जो सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here