-ऐसा करने वालों को तलाश रही है पुलिस, चल रही जांच
बक्सर खबर। शहर के सटे बाबा नगर मोहल्ले में आपसी विवाद के कारण कुछ युवकों की गोलीबारी की। सूचना के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस व सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे। वहां से तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए। लेकिन, इस मामले में किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया, इस मोहल्ले के रहने वाले हिमांशु कुमार का विवाद कुछ लोगों के साथ हुआ था। वे लोग बदले की नियत से ग्रुप बनाकर दरवाजे पर आ धमके। लेकिन, हिमांशु अपने घर में जा छिपे। बाहर हंगामा हुआ और गोल बनाकर आने वालों ने हवा में दो-तीन चक्र गोलियां चलाई और वहां से खिसक गए। जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं था। जिन लोगों ने ऐसा किया है। उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन, अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।