– दिनदहाड़े हुई वारदात से मची अफरातफरी, एक हिरासत में बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के समीप कुछ युवकों ने सरेराह गोली चला दी। शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात की वजह से सनसनी फैल गई। मौके पर सदर डीएसपी धीरज कुमार, नगर कोतवाल संजय कुमार पहुंचे। पूछताछ में पता चल यहां 5-7 युवक आपस में उलझ गए थे और उन लोगों द्वारा 4-5 चक्र गोली चलाई गई। इसमें एक युवक को गोली लगी है। जिसका नाम अंकुर साह बताया जा रहा है। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।
सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाला युवक अंकित है जो पांडे पट्टी इलाके का रहने वाला है। लेकिन जब मौके पर मौजूद डीएसपी धीरज कुमार इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन गोली चलाने की भी पुष्टि में नहीं करता। घायल के नाम की भी पुख्ता जानकारी नहीं है। बहरहाल पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन इस मामले पर हम लोग भी नजर बनाए हुए हैं। जो ताजा जानकारी होगी उससे आपको अवगत कराया जाएगा। वैसे इस घटना का कारण युवाओं के बीच आशनाई का प्रकरण है। ऐसा सुनने में आया है।
Station road ka pura Samachar