-पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
बक्सर खबर। शहर के पीसी कॉलेज इलाके में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक अधेड़ व्यक्ति घायल हुए हैं। जिनका नाम अभय कुमार सिन्हा (50वर्ष) है। वे मुफस्सिल थाना के सोंधिला गांव के निवासी हैं। सूचना के अनुसार मंगलवार की रात बारह बजे के लगभग यह घटना हुई। उसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने निकाल लिया है। क्योंकि यह मामला एक मैरेज हॉल के समीप हुई हुआ है। इस घटना के बारे में पूछने पर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि रात के वक्त गोलीबारी की घटना पीसी कॉलेज के समीप हुई थी।
इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल की स्थिति क्या है? यह जानने के लिए विश्वामित्र अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एके झा से पूछने पर पता चला उसके दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी थी। उसे बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने कहा यह घटना तिलक समारोह के दौरान चली गोली के कारण हो गई है। लेकिन इसकी पूरी सच्चाई क्या है। फिलहाल इससे पर्दा नहीं हटा है।