-रामरेखा घाट पर गंगा जल लेने वालों की जुटी सर्वाधिक भीड़
बक्सर खबर। सावन मास की दूसरी सोमवारी से एक दिन पहले रविवार को श्रद्धालुओं से बक्सर नगर गुलजार हो गया। दोपहर से ही श्रद्धालुओं का जत्था बक्सर पहुंचने लगा। सर्वाधिक भीड़ रामरेखा घाट पर देखने को मिली। जहां से गंगा जल लेकर लोग ब्रह्मपुर ही नहीं, अन्य जिलों के लिए रवाना हुए। इनमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी दिखे। कुछ लोग वाहन से, कुछ पैदल और हजारों की संख्या में स्टेशन पर भी श्रद्धालु देखने को मिले।
शाम होते-होते घाट से लेकर एनएच 84 तक लोगों का जैसे तांता लग गया। यह उन श्रद्धालुओं की भीड़ थी जो बाहर जल लेकर जाने के लिए यहां पहुंचे थे। सड़क किनारे जल पात्र बेचने वालों की दुकानें कतार से सज गई थी। किला मैदान भी वाहनों से लगभग पट सा गया था। हालांकि इतना उत्साह पहली सोमवारी को देखने के लिए नहीं मिला था। जो इस बार देखने को मिला। इन तस्वीरों को देखकर आप लोगों के उत्साह का अनुमान लगा सकते हैं।
https://youtu.be/ypklHGoX7-w