बक्सर खबर। प्रशासन ने आज शनिवार को समाहरणालय में बैठक बुलाई। जिसमें निजी स्कूल संचालकों को बुलाया गया था। डीएम अमन समीर और डीडीसी अरविंद कुमार मौजूद थे। इन लोगों ने स्कूल प्रबंधकों से कहा। आप किसी के उपर फीस के लिए दबाव न बनाएं। ऐसा प्रशासनिक निर्देश है।
चाहें तो लोगों को डीजिटल प्लेटफार्म पर भुगतान को प्रेरित कर सकते हैं। अर्थात जो दे सके उनसे भुगतान प्राप्त किया जा सकता है। जो नहीं दे सकते, उन पर दबाव न बनाएं। अब आप इसे अच्छी खबर कहें या कड़वी। यह आप पर निर्भर करता है। हम तो सिर्फ उतना ही बात रहे हैं। जितना प्रशासन ने कहा है।
जन संपर्क विभाग ने जो सूचना जारी की है। उसमें कहीं नहीं कहा गया है कि स्कूल संचालक लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं लेंगे। आज कल लोगों में इस बात को लेकर बहुत चर्चा थी। स्कूल तो बंद रहेंगे। तो क्या ऐसे में फीस देनी होगी। अब तस्वीर आपके सामने हैं।
तो क्या निजी विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन का भुगतान भी नहीं होगा ?
bahut badhiya ho Gaya.
…………………,……..
…,,…