मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बक्सर खबर। अभी और नीचे जाएगा तापमान, कोल्ड वेव का सितम रहेगा जारी, उत्तर बिहार के जिलों में चलेगी बर्फीली हवा, तापमान और नीचे लुढ़केगा , हाड़ कंपाने वाली ठंड 08, 09, 10, 11, 12 व 13 जनवरी तक
अलर्ट जारी,तापमान 04℃ से 06℃ तक पहुंचने की संभावना, सतर्क रहें सावधान रहें, बक्सर समेत उत्तर बिहार में 13 जनवरी तक कोल्ड वेव जारी रहेगा वहीं तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है।