व्यवसायी लूट कांड उद्भेदन, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

0
1390

बक्सर खबर। जिले की पुलिस के लिए गुरुवार की रात सफलता भरी रही। 24 नवम्बर को सोनवर्षा से हुई व्यवसायी लूट कांड का खुलासा हो गया। राजू मेहता से एक लाख रूपए लूट लिए गए थे। बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि व्यवसायी के द्वारा चार लोगों पर अज्ञात मामला दर्ज कराया था। पुलिस चौकन्नी हो गई थी। लूट इलाके से फोन काल को डंप किया गया।

जिसमें पुलिस को एक संदिग्ध नम्बर मिला। उसके बाद से उस पर पुलिस ने कार्य शुरू किया तो पहले राजेश यादव को सोनवर्षा से गिरफ्तारी किया गया। पूछताछ की गई तो उसने जितेन्द्र यादव का नाम बताया। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो उसके पास एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ। घर की सघन तलाशी हुई। घर की सघन तलाशी हुई तो लूट का फोन व दो हजार रूपए मिले। जिसके बाद अपरधियों को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here