-रामायण सर्किट के तहत हो गाड़ियों का ठहराव
बक्सर खबर। रेल मंडल दानापुर की बैठक सोमवार को दानापुर में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय सांसद सह मंत्री के अलावा इस जोन के अंतर्गत आने वाले पटना, और गाजीपुर क सांसद को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। बैठक के दौरान सांसद सह मंत्री ने बक्सर तथा चौसा में ओवर ब्रिज के निर्माण को यथा शिघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उनके मीडिया प्रभारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर में राम सर्किट के तहत चलने वाली गाड़ियों के ठहराव और संपूर्ण क्रांति व विक्रमशीला जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भी रखा गया।
केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी चौबे ने बक्सर के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की बात रखी। और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम कार्यालय दानापुर मैं हुई बैठक में जनरल मैनेजर ललित चंद्र द्विवेदी, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहे। लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए बैठक में सड़क निर्माण विभाग बिहार सरकार और बिहार पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ रेलवे अधिकारियों की अपने सामने बैठक करवा कर इसका समाधान अति शीघ्र निकालकर दोनों आर ओ बी के शिघ्र निर्माण कराने का निर्देश दिया।
विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में हो ठोस पहल
बक्सर खबर। मंत्री के हवाले से कहा गया कि पिछली सरकार में ही बक्सर को विश्वस्तरी स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। उस दीशा में क्या काम हो रहा है। यह प्रश्न भी बैठक में सामने आया। बक्सर में वाशिंग पिट का निर्माण नहीं होने के कारण ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पा रहा है। जबकि वहां रेलवे तालाब के पास पर्याप्त भूमि है। यह कार्य भी पूरा होना चाहिए। इसके अलावा स्टेशन के बाहर राम दरबार और विश्वामित्र मुनी की झांकी बनाने की बात कही गयी। जिससे बक्सर की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन का बढ़ावा मिले। उनके द्वारा रेलवे को दिए गए प्रस्ताव में डुमरांव में जनशताब्दी मडुवाडीह एक्सप्रेस तथा रघुनाथपुर स्टेशन पर मगध व श्रमजीवी एक्सप्रेस और चौसा में विभूति एक्सप्रेस के ठहराव का उल्लेख किया गया है। बैठक के दौरान पटना के सांसद व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर, गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी उपस्थित रहे।