बक्सर खबर। बक्सर और बलियां के बीच चलने वाली सवारी गाडिय़ों में शराब की तस्करी जमकर हो रही है। यह काम दिन के उजाले में कम। रात के अंधेरे में खूब हो रहा है। अगर किसी ने सूचना दे दी तो माल जब्त। नहीं तो यहां आकर होम डिलीवरी हो रही है। आज शनिवार की तड़के उत्पाद विभाग की टीम ने अनुमान को सच साबित कर दिया। सुबह पांच बजे के लगभग बलियां से आ रही एंबेसडर कार को चेकपोस्ट पर रोका गया। तलाशी ली गई तो कुल 329 पीसी शराब की बोतले बरामद हुई।
जिसमें 309 टेट्रा पैक व 20 रायल स्टेज की बोतले थी। पकड़े गए युवकों में मोनू कुमार ज्योति चौक व रमेश कुमार गजाधरगंज का रहने वाला है। उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार प्रियदर्शी ने बताया सुबह ही सूचना मिली। फला नंबर की कार से शराब लाई जा रही है। हमने जांच शुरू की। कार पहुंची तो शराब बरामद हुई। वह आपके सामने है। विभाग का यह मानना है इनमें एक चालक दूसरा शराब का तस्कर। लेकिन, दोनों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। इस लिए कार को भी जब्त कर लिया गया है।