बक्सर क्रिकेट क्लब ने दर्ज की शानदार जीत

0
86

-मैट्रिक परीक्षा के कारण 23 फरवरी से होंगे लीग के अन्य मैच
बक्सर खबर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एसजेवीएन बक्सर जिला क्रिकेट लीग (सीनियर डिवीजन, सत्र- 2020-21) में सोमवार का मैच वॉरियर्स क्रिकेट क्लब और बक्सर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बक्सर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 29.4 ओवर पर सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम के कप्तान अरुण यादव ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन जबकि मुकुंद उपाध्याय ने 41 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन , सुमित यादव ने 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन तथा किशन और अनिकेत ने 11-11 रन बनाए।

23 रन देकर पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज रणवीर कुमार

वॉरियर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिनीत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट तथा संपत ने 6 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। अभिनव रमन और मोहित कुमार सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 183 रन का पीछा करने उतरी वारियर्स क्रिकेट क्लब की टीम केवल 18 ओवर में 76 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें कि सर्वाधिक स्कोर अनूप रमण का रहा जिन्होंने 26 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए, शेष कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर सका। बक्सर क्रिकेट क्लब की तरफ से दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज रणवीर कुमार शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 देकर पांच विकेट प्राप्त किए। जबकि राहुल यादव और हर्ष ने दो-दो विकेट तथा सुमित यादव ने एक विकेट प्राप्त किया।

-51 रन बनाने वाले अरुण यादव

बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम ने आज का मैच 107 रनों से जीत कर लीग में लगातार दुसरी जीत दर्ज करते हुए पुरे अंक प्राप्त किये। मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और रामाकांत यादव तथा स्कोरर रजनीश कुमार रहे। लीग मैच के दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- सुरेश अग्रवाल, सचिव- विनय कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष- दीपक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे च्च्एसजेवीएन जिला क्रिकेट लीगच्च् में आगे होने वाले मैच 16 तारीख को सरस्वती पूजा तथा 17 तारीख से 23 तारीख तक हो रहे 10 वीं (मैट्रिक) की परीक्षा एवं दिनांक 20, 21, 22 तारीख को किला मैदान में स्व0 शशि यादव की स्मृति में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता की वजह से अब 23 फरवरी  से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here