जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर के दो सहित कुल तीन केंद्रों का किया निरीक्षण बक्सर खबर। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन जिले में कुल 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को छोटकी सारीमपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ, सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर एवं सदर प्रखंड के कृतपुरा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात सभी दंडाधिकारियों को आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया। साथ ही, वीक्षक, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन दो पालियों में आयोजित हुआ। प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 4482 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4415 उपस्थित रहे, जबकि 67 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 1288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1268 उपस्थित और 20 अनुपस्थित रहे। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। जिला प्रशासन की मुस्तैदी का परिणाम यह रहा कि किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें और परीक्षा नियमों का पालन करें।