‌‌‌ बक्सर के उत्पाद अधीक्षक निलंबित, मिलेगा जीवन यापन भत्ता

0
2443

-न्यायालय से मिल गई है जमानत, शराब के केस में पुलिस ने बनाया आरोपी
बक्सर खबर । जिसके कंधे पर शराब के अवैध कारोबार को रोकने का जिम्मा था। वहीं शराब तस्करों की मदद कर रहा था। यह आरोप लगा है बक्सर के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक पर। पुलिस ने उन्हें शराब के एक केस में अप्राथमिकी अभियुक्त बना दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को इस आशय का पत्र राज्य के उप सचिव नीरज कुमार ने जारी किया है।

जिसमें कहा गया है। बक्सर पुलिस ने दिलीप पाठक को औद्योगिक थाना कांड संख्या 132/24 में आरोपी बनाया है। इस वजह से उन्हें निलंबित किया जा रहा है। इस अवधी में उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर होगा। और उन्हें जीवन-यापन भत्ता मिलेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि नौ अगस्त 2024 से ही वे बगैर अनुमति के अवकाश पर हैं। जो एक गंभीर अपराध है। सूचना के शराब लदे वाहन बिहार प्रदेश की सीमा में 21 जून को दाखिल हुए थे।

जहां उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट बना हुआ है। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने उन वाहनों को रोका नहीं। लेकिन, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। यह मामला देर रात का था। तुरंत ही एसपी ने वहां सदर डीएसपी को भेजा। वहां ड्यूटी में तैनात दो होमगार्ड के सिपाही इस आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए। और जांच चली तो उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक की संलिप्तता भी इसमें सामने आई। जिसके कारण यह कार्रवाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here