-जिलाधिकारी की तत्परता के कारण सभी विभाग रहते हैं चुस्त, दंड का भी है प्रावधान
बक्सर खबर। बक्सर जिले को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत अगस्त माह में सौ फीसदी काम करने के कारण यह रैंक मिली है। इसका श्रेय मातहत अधिकारियों को डीएम ने दिया है। लेकिन, यह उनकी तत्परता के कारण संभव हो सका है। आज जन को तय समय सीमा में बेहतर सुविधा प्रदान करने और शिकायतों की सुनवाई का भी प्रावधान है। अगर कोई कर्मी, अथवा विभाग लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध दंड का भी प्रावधान है। सूचना के अनुसार अगस्त माह में 67 हजार 516 आवेदन प्राप्त हुए।
इसमें लगभग 99.91 प्रतिशत कार्य निष्पादित कर दिए गए हैं। इस वजह से बक्सर जिले को पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। 15 अगस्त 2011 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस व्यवस्था की शुरुआत की थी। इसके तहत बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार, पटना द्वारा पूर्व से संसूचित मापदंडों एवं जिलों के कार्य निष्पादन का सर्विस प्लस पोर्टल एवं अधिकार पोर्टल से प्रदान की जाने वाली सेवाओं (जाति, आवास, आय, ओ0बी0सी0, एन0सी0एल0, ई0डब्लू0एस0, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री विभाग से संबंधित) एवं अन्य संगत आंकड़ों तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के वेबसाइट पर साप्ताहिक प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है।