‌‌‌ तीन व चार लाख में मिलेगी बक्सर हाट की दुकानें

0
2548

-पांच सौ रुपये में मिलेगा फार्म, संख्या होगी 178
बक्सर खबर। गोलंबर के पास बनने वाले हाट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जब से जिला प्रशासन ने इसके निर्माण की घोषणा की है। लोगों में इसके बारे में जानने की लालसा बढ़ी है। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया क्या होगी और उसका शुल्क कितना होगा ? यह दो ऐसे प्रश्न हैं जिसके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुप में शनिवार को इस पर विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने मीडिया को बताया कि इसके प्रारूप का अनुमोदन हो गया है। कुल 178 दुकानों का निर्माण होगा। जिन्हें पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

आवेदन करने वालों को 500 रुपये में फार्म व नियमावली मिलेगी। लीज धारकों का नाम लाटरी से निकाला जाएगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं उनके द्वारा बनाई गई अनुश्रवण समिति की देखरेख में होगा। हालांकि फिलहाल फार्म बिक्री की तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन, उसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। दुकानों का आकार व उनकी लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बाजार की कुल लागत 4 करोड़ 90 लाख आंकी गई है। इसके लिए आवेदन करने वालों से 5000 रुपये की सुरक्षा राशि ली जाएगी।

जिनको दुकान मिलेगी उनकी राशि का समायोजन किराए में होगा। अन्य की सुरक्षा राशि लौटा दी जाएगी। इसमें दो प्रकार की दुकानें हैं, 10 बाइ 12 एवं दस बाइ दस के साइज में। खानपान की दुकानों की संख्या 70  होगी जिसके लिए 3 लाख 95 हजार रुपये देय होगा। अन्य दुकानों का शुल्क 2 लाख 47 हजार 500 रुपये तय हुआ है। कमेटी ने यह तय किया है, लगभग दो एकड़ क्षेत्र में इसका निर्माण होगा। कुल परिसर का 60 प्रतिशत हिस्सा खुला रहेगा। जिसमें शानदार पार्क बनेगा। शेष 40 प्रतिशत हिस्से में अस्थाई दुकानें बनेंगी। जिसमें से 70 खानपान, 48 फल, सब्जी व अन्य तथा 20-20 दुकानें विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दवा और किताब के लिए होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here