– पूरब टॉकीज रिकॉर्डिंग स्टूडियो का हुआ उद्घाटन बक्सर खबर। पूरब टॉकीज के बैनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म “जिंदगी बितवनी तोहरे प्यार में” का मुहूर्त धूमधाम से शहर के पीपी रोड स्थित रिवरफ्रंट होटल में हुआ। साथ में होटल के अपोजिट बना पूरब टॉकीज रिकॉर्डिंग स्टूडियो का भी उद्घाटन किया गया। यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी है, जो गंगा नदी के किनारे बसे एक छोटे से गांव और श्मशान घाट के बीच के अनछुए पहलुओं को उजागर करती है। फिल्म का मुहूर्त शॉट बक्सर नगर परिषद सभापति कमरून निशा फरीदी के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान नियामतुल्लाह फरीदी, इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह तथा भाजपा नेता अमित पांडेय उपस्थित रहे।
फिल्म का निर्देशन किया है अविनाश कुमार ने, जो अपनी गहराई और वास्तविकता से भरपूर कहानियों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता प्रवीण कुमार राय ने किया है। यह कहानी गांव की एक नाविक लड़की, एक ब्राह्मण लड़के, एक डोम लड़के, और एक वेश्या के इर्द-गिर्द घूमती है। चारों किरदारों की जिंदगी और प्रेम कहानी श्मशान घाट की चिताओं, नदी की लहरों, और जीवन-मृत्यु के संघर्ष के बीच संवेदनशीलता और गहराई से बुनी गई है।
फिल्म के निर्माता प्रवीण कुमार राय ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि समाज के कई जटिल पहलुओं को उजागर करने की कोशिश है। निर्देशक अविनाश कुमार ने इसे प्रेम, त्याग और संघर्ष की काव्यात्मक अभिव्यक्ति कहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, संयुक्ता रॉय, प्रवीण राय, अर्जुन सिंह, शैलेश प्रभात तथा रमेश सिंह हैं। गीत सच्चिदानंद कवच ने लिखे हैं जिसे संगीत में लयबद्ध किया है महिपाल भारद्वाज और प्रशांत सिंह की जोड़ी ने। छायांकन की जिम्मेदारी उठाई है संदीप गुप्ता ने और कला निर्देशन मुकेश सिन्हा के कंधों पर है। यह फिल्म न केवल अपने अनोखे कथानक के लिए बल्कि अपनी सजीव लोकेशन और मजबूत किरदारों के कारण भी चर्चा में है। गंगा नदी के किनारे का प्राकृतिक सौंदर्य, श्मशान की गंभीरता, और गांव के मंदिर की भव्यता को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।