बक्सर खबर। शहर के लोग अभी तक रुपये उगलने वाली एटीएम से ही रूबरू हुए थे, लेकिन आज मंगलवार को उनके लिए शहर में तीन ऐसी एटीएम शुरू की गईं जो दूध देती हैं। लक्की मिल्क कंपनी की ओर से तीनों एटीएम क्रमश: बाजार समिति रोड, बीर कुंवर सिंह चौक स्थित नगर थाना के सामने और गोलंबर स्थित बालाजी स्वीट्स पर लगाई गई हैं। उद्घाटन कंपनी के डायरेक्टर तेज नारायण पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दुबे, वार्ड नौ के पार्षद शशि गुप्ता और युवा लोजपा जिलाध्यक्ष ओमजी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर तेजनारायण पाठक ने कहा कि उनकी कंपनी पूरे बक्सर को एटीएम के जरिये शुद्ध एवं ताजा दूध उपलब्ध कराएगी। यह दूध दूसरी कंपनियों से सस्ता होगा। कंपनी की ओर से मोबाइल एटीएम भी शुरू किया जाएगा। इसके जरिये लोगों को उनके घर पर दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों को मिल्क एटीएम कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड को रिर्चाज कर एटीएम से दूध लिया जा सकता है।