बक्सर : केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा बक्सर देव भूमि है। यहां का विकास हमारा लक्ष्य है। मैं स्वास्थ्य मंत्री था तो यहां पुराना अस्पताल में ओपीडी शुरु कराई थी। आज फिर मौका मिला है तो वहां चिकित्सा सेवा को शुरू किया गया है। मैने यहां के लोगों की मांग को पूरा किया है। राज्य में पांच जगह मेडिकल कालेज खुलने हैं। छपरा, समस्तीपुर व पूर्णिया को मंजूरी मिल गई है।
राज्य सरकार से जमीन की मांग हुई है। जो उपलब्ध हुई तो जल्द ही यहां भी मेडीकल कालेज खुलेगा। इसके लिए बीस एकड़ से अधिक भूमि की आवश्यकता है। अगर सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई तो बक्सर में भी मेडीकल कालेज खुलेगा। यह बातें श्री चौबे ने गंगा आरती के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को रामरेखा घाट पर कहीं। उनके अनुसार केन्द्र सरकार ने बिहार में फिलहाल पांच कालेज खोलने की योजना बनाई है। जिसके तहत यह प्रयास किया जा रहा है।