परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित बक्सर खबर। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने स्थानीय अस्पताल रोड स्थित जीएनएम स्कूल सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी बेहतर कार्य करने की अपील की। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों की मेहनत से बक्सर जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स से जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि छोटे परिवार से ही बच्चों को उचित परवरिश और शिक्षा मिल सकती है। उन्होंने बताया कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर जरूरी है। उन्होंने स्थायी व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी देने पर जोर दिया, जो सभी सरकारी संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। इस मौके पर आशा: नीतू देवी, गीता देवी और सीमा देवी, एएनएम: रेणु कुमारी, मीना कुमारी, चिकित्सक: डॉ एसएन उपाध्याय, डॉ सेतु सिंह, सीएचओ: प्रियंका कुमारी, आस्था कुमारी आदि को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ विनोद प्रताप सिंह, डॉ शालिग्राम पांडेय, डीपीएम मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।