बक्सर की कार रोइनीभान में दुर्घटनाग्रस्त, एक की हालत गंभीर

0
1282

बक्सर खबर। वाराणसी की तरफ से बक्सर आ रही मारुती की नई कार रामगढ़-चौसा मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गई। देखने वालों ने बताया बाइक सवार को बचाने के क्रम में ऐसा हुआ। कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई और तेज गति से उसके उपर चढ़ती चली गई। नजारा देखने वाले हतप्रभ रह गए। वहां से सीधे नीचे गिरी और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार सीधी की और घायलों को बाहर निकाला। उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित थे। लेकिन एक व्यक्ति का जैसे जबड़ा टूट गया था। उसके बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है। मौके से गुजर रहे डिहरी गांव के एक फौजी ने बक्सर खबर को इसकी सूचना दी। उनके अनुसार मंगलवार की सुबह दस बजे के लगभग हादसा हुआ।

add

कार में मौजूद लोग घायल को लेकर अस्पताल गए हैं। सभी को हल्की चोटें आई हैं। गाड़ी वाले बता रहे थे वे चीनी मिल बक्सर के रहने वाले हैं। वे आपस में सतीश, राजा, राहुल आदि नाम से बात कर रहे थे। फिलहाल उनकी पहचान पुरी तरह नहीं हो पाई है। अगर आप इस कार अथवा इन नाम के लोगों को पहचानते हैं तो हमें मैसेज के द्वारा सूचित करें।
देखे गांव वालों द्वारा बनाई गयी वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here