बक्सर खबर। पटना मेडीकल कालेज के छात्र रहे डा.शशि प्रकाश तिवारी को आज सोमवार को बेहतरीन सर्जन का खिताब दिया गया। समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रहे। आज पटना में आयोजित समारोह को दौरान सर्जन विभाग के विभाग प्रमुख डा. एके अग्रवाल ने उन्हें प्रदान किया। शशी में जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत मोहरिया गांव के रामनरेश तिवारीं जी के पुत्र हैं।
बक्सर खबर के साथ हुई बातचीत में उस युवक ने बताया वे फिलहाल एम्स में कार्यरत हैं। 1999 में उन्होंने एमपी हाई स्कूल बक्सर से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। शुरू से ही डॉक्टर बनने की हसरत रखने वाले शशि प्रकाश ने 2001 में कामर्स कालेज से इंटर प्रथम श्रेणी से पास किया। फिर मेडीकल कालेज पटना में दाखिला लिया। वर्ष 2006 से 12 बैच में डिग्री हासिल की। फिर दिल्ली कैंसर अस्पताल में 1 साल अपनी सेवा देने के बाद वर्तमान में पटना एम्स अस्पताल में सेवा दे रहे है। उन्हें सर्जन का गोल्ड मेडल वर्ष 2018 सत्र के लिए दिया गया है। उनके जानने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पांडेय और शिक्षक नेता शिवजी दुबे ने शुभकामनाएं दी है। .