बक्सर खबर। साइबर ठगी का शिकार सिर्फ गांव के लोग ही नहीं हो रहे। दिल्ली में बैठे लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। रही बात ठग की तो वह कहीं से भी बैठे-बैठे आपको चूना लगा सकता है। बक्सर के वीर कुंवर कालोनी में रहने वाला युवक आदित्य कुमार भी उन्हीं में से एक है। जिसे आज दिल्ली से यहां पहुंची पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। वहां ले जाने से पहले इसकी जानकारी नगर थाना को दी। उनके अनुसार यह युवक बहुत ही शातिर है। वहां मोबाइल व लैपटाप चोरी की जो भी शिकायत दर्ज होती थी। उसे आनलाइन यह पढ़ लेता था।
आवेदक के नाम, पते व मोबाइल नंबर के आधार पर वह उनसे पुन: संपर्क करता। क्या आप अपना मोबाइल पाना चाहते हैं। वह मैं आपको लौटा दुंगा। लेकिन मुझे आप खर्च के तौर पर पांच हजार रुपये खाते में भेज देवें। आपका सामान मैं कोरियर कर दुंगा। ऐसे झांसे दे वह चालीस-पचास लोगों को ठग चुका था। यह काम वह बक्सर बैठे-बैठे कर रहा था। जब ऐसी शिकायतें दिल्ली पुलिस को मिली तो उसके कान खड़े हुए। जांच हुई तो पता चला बक्सर का युवक है। जिसकी तलाश करते हुए टीम यहां आई और उसे गिरफ्तार कर ले गई।