दिल्ली-एनसीआर में पूर्वांचलवासियों का रंगारंग मिलन समारोह, सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की पहल बक्सर खबर। हर साल की तरह इस वर्ष भी “बक्सर प्रवासी संघ” द्वारा नोएडा में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बक्सर जिले एवं पूर्वांचल के सैकड़ों प्रवासी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल एवं फूल बरसाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संयोजक विजय पंडित ने की, जबकि शुभारंभ सुप्रसिद्ध कथावाचक गोविंद जी दुबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पत्नी नीता चौबे, कैरीयर लॉन्चर नोएडा के डायरेक्टर रामानुज मिश्रा, ओम शांति ओम ग्रुप के चेयरमैन शांति प्रकाश पांडेय, तनिष्क बक्सर के डायरेक्टर अनुराग पांडेय एवं एबीपी न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट संत प्रसाद राय ने दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ किया।

यह आयोजन सिर्फ एक होली मिलन नहीं था, बल्कि पूर्वांचली संस्कृति, भाईचारे और अपनेपन को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम भी था। बक्सर प्रवासी संघ की इस पहल ने दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को एक साथ जोड़ने का कार्य किया, जिससे प्रवास में भी लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रह सकें।

समारोह में पारंपरिक फगुआ गायन और संगीत की शानदार प्रस्तुति हुई, जिसकी अध्यक्षता कमलेश ओझा ने की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने होली गीतों का आनंद उठाया और पारंपरिक अंदाज में होली के रंगों में रंग गए। कार्यक्रम में अविरल सारस्वत चौबे, पंकज दुबे, राहुल सांकृत्यायन, अमित पाण्डेय, आनंद राय, सुशील मिश्रा, विकास पांडेय, अभिषेक पांडे, सूर्यभान राय, राजू पांडेय, सतेंद्र मिश्रा, मानवेंद्र चौबे, आदित्य वर्धनम, मनीष पांडेय, शशांक चौबे सहित सैकड़ों प्रवासी बंधु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह का समापन स्नेह भोज और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देने के साथ हुआ। सभी ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अगले साल इसे और भव्य रूप में आयोजित करने की कामना की।