बक्सर खबर। जिला मुख्यालय स्थित सीताराम उपाध्याय संग्रहालय परिसर में 28 दिसंबर, दिन शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संग्रहालयाध्यक्ष डॉ शिव कुमार मिश्र के अनुसार इस संगोष्ठी में देश के प्रमुख पुराविदों को आमंत्रित किया गया है।
“शिक्षा केन्द्र के रूप में संग्रहालय की भूमिका” विषय पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी साथ ही पुरातत्व की जानकारी से किस प्रकार अपनी विरासत को जानने में सुविधा होती है। इस पर भी विचार व्यक्त किए जायेंगे। स्थानीय विशेषज्ञों के अलावा पटना, भोपाल, सासाराम, वाराणसी आदि के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय महाविद्यालयों एवं स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों के अलावा जिले के बुद्धिजीवी वर्ग इसमें आमंत्रित हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।