बक्सर खबर। तपती दोपहरी में चुनाव लडऩे वाले नेता और उनके कार्यकर्ता दौड़ लगा रहे हैं। आज मंगलवार को जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार राजपुर विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते देखे गए। कई बाइक से और कहीं पैदल। उनके मीडिया प्रभारी ने बताया आज इटाढ़ी, हरपुर, बगही, निहालपुर, पकड़ी समेत दर्जनों गावों में सघन जनसंपर्क किया गया। पार्टी प्रत्याशी ने जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कई जगह सभाएं भी की।
लोगों को अपनी योजनाओं एवं कार्यनीति से अवगत कराया। लोगों से बात करते हुए कहा मैं इस जिले का बेटा हूं। इस लिए अपने बीच के नौजवान को आप लोग चुने। मेरा लक्ष्य है। यहां स्कूल, अस्पताल, कालेज, सड़क और कानून व्यवस्था चुस्त हो। इसके लिए जरुरी है आप सिलाई छाप को इस बार अपना मत दें। वक्त आ गया है जब बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिए अपने बीच के लोगों को चुना जाए। जो आपकी समस्याओं को सूने। आपकी आवाज बने और आपके लिए संघर्ष करे। सत्ता पाने वाले लोग कभी 15 लाख, कभी तीन डिसमिल जमीन देने का वादा कर आपको गुमराह करते हैं। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बक्सर में एम्स अस्पताल बनवाने की बात दुहराई। जन संपर्क के दौरान मोहन राम, डा. रामराज भारती, सुविदार दास, मंटू पटेल, आशुतोष पांडे, संजय मंडल, मोहन गुप्ता, रामाधार राम, राजा यादव, संतोष यादव, रमेश राम, बैजनाथ राम, बीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुकर राम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।