लगातार सातवीं बार पहले स्थान पर, डीएम की मॉनिटरिंग बनी गेम चेंजर,फरवरी की रैंकिंग में 89.87 अंकों के साथ नंबर-1 जिला बना बक्सर खबर। बिहार विकास मिशन ने फरवरी 2025 के लिए ‘7-निश्चय’ और ‘7-निश्चय-2’ योजनाओं की प्रगति पर आधारित जिलों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में बक्सर ने 89.87 अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले में संचालित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की कुशल कार्यप्रणाली ने बक्सर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बक्सर ने राज्यभर में एक मिसाल कायम की है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, और सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट जैसी योजनाओं को धरातल पर प्रभावशाली ढंग से उतारने में सभी विभागों की सक्रिय भूमिका रही। इससे आम जनता को सीधा लाभ मिला और जिले का समग्र विकास संभव हो सका। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘7-निश्चय’ योजनाओं के अनुश्रवण की जिम्मेदारी खुद जिलाधिकारी ने अपने हाथों में ली। उनकी नेतृत्व क्षमता, सतर्क निगरानी और योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा ने जिले को सफलता की नई राह दिखाई। पारदर्शी कार्यान्वयन, अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश और निरंतर निगरानी के चलते बक्सर जिला लगातार सात महीनों से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है।