– विभाग का सख्त निर्देश, आगे भी जारी रहेगा रोको टोको अभियान बक्सर खबर। जिलें में बढ़ते अपराध और शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बक्सर पुलिस द्वारा तीन थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बुधवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक एसपी के निर्देश के आलोक में धनसोई, इटाढ़ी और राजपुर थाना क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया।
सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि शराब की बरामदगी, अवैध आर्म्स की बरामदगी और बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें राजपुर थाना क्षेत्र स्थित दैतराबाबा स्थान के समीप चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 30 वाहनों से 99 हजार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान 21 वाहनों से 26 हजार और धनसोई थाना के समीप मोड़ के पास चेकिंग के दौरान 16 वाहनों से 24 हजार रूपये यानी कुल एक लाख उनचास हजार रुपए सरकारी जुर्माना के रूप में फाइन किया गया।