अग्निपथ प्रदर्शन के बाद अलर्ट में बक्सर पुलिस, चला तलाशी अभियान

0
747

– होटलों और संवेदनशील जगहों पर पर छापामारी,  मचा हड़कंप
बक्सर खबर। सेना में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओ द्वारा आज गुरुवार को बिहार के कई हिस्सों से प्रदर्शन और आगजनी की खबरें आई। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसके कारण प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों से आगजनी और बवाल की खबरें आने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है। क्योंकि आज दूसरे दिन जिस तरीके से युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामा बरपाया उसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय की नींद भी उड़ गई है।

हंगामे के बाद बिहार की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में बक्सर पुलिस की भी सक्रियता सुबह से लेकर रात तक देखी गई। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में बक्सर पुलिस जुटी रही। उसके बाद सुरक्षा के लिहाज से देर शाम तक शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बक्सर पुलिस शहर के तमाम होटलों और अति संवेदनशील जगहों पर पहुंची और उन स्थानों की बारीकी से जांच की गई।  एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में स्टेशन के आसपास के इलाके में चेकिंग अभियान के साथ-साथ तमाम होटलों में भी सर्च अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने होटलों के रजिस्टर से लेकर कमरों तक को खंगाल डाला। मामले की जानकारी देते हुए बक्सर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि जिस तरीके से अग्निपथ मामले को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हुआ है। उसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है और संदिग्ध गतिविधियो वाले लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के तमाम होटलों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बढ़ा दी गई है और तमाम जगहों पर पुलिस कर्मियों को नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here