-विक्रेताओं को दी गई नसीहत, बिहार के लोगों से करें परहेज
बक्सर खबर। अपने जिले में अधिकांश शराब यूपी से आती है। क्योंकि हमारे जिले से पड़ोसी उत्तर प्रदेश की सीमा लगी है। एक तरफ गाजीपुर तो दूसरी तरफ बलियां जिला। ऐसे में यहां के लोग वहां से शराब मंगाते हैं। कुछ लोग वहां जाकर इसका सेवन भी करते हैं। इसको लेकर जिले की उत्पाद पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। पड़ोसी जिले के उन शराब विक्रेताओं से संपर्क साधा गया। जो हमारे जिले से सटे हैं।
शनिवार को बक्सर की एक टीम गाजीपुर के गहमर, भदौरा आदि गांवों में पहुंची। वहां के लाइसेंसी विक्रेताओं से संपर्क कर उन्हें यह बताया गया। आप बिहार को लोगों को यहां से शराब की खेप न बेचें। इसकी वजह से हमारे यहां विधि व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ उत्पाद विभाग की टीम के यूपी पहुंचने की वजह से वहां भी चर्चाआकों का बाजार गर्म है। वैसे लोग शराब का सेवन करने यूपी जाते हैं। उनके अंदर दहशत का माहौल है।