-कार्ति पूर्णिमा के स्नान में उमड़े श्रद्धालुओं ने कोरोना को धमकाया
बक्सर खबर। कोविड को लेकर प्रशासन की चेतावनी की मानो आज सोमवार को हवा निकल गई। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए इतने लोग गंगा घाटों पर उमड़े की शहर के सभी घाट लोगों से पट गए। सर्वाधिक भीड़ हमेशा की तरह रामरेखा घाट पर देखने को मिली। हालांकि प्रशासन ने अपनी तरफ से लोगों को जागरुक करने के लिए माइक से घोषणाएं कर रहा था। छठ को लेकर गंगा में की गई बैरिकेटिंग अभी मौजूद थी। उससे आगे जाने की अनुमति नहीं थी।
नावों पर गोताखोर व बचाव दल के लोग भी गंगा में देखे गए। दोपहर बाद स्नान का सिलसिला कम हुआ तो शाम होने से पहले ही देव-दिवाली मनाने वाले लोग घाटों तक पहुंच गए। हालांकि पूर्व की तरह इस बार संख्या नहीं थी। लेकिन, महिलाएं और अन्य श्रद्धालु गंगा में दीप दान करते दिखे। पूर्व से कम लेकिन, इस वर्ष भी हर घाट पर प्रकाश पूंज दिख रहा था। रोशनी में नहाते गंगा घाटों की तस्वीर भी आप यहां देख सकते हैं। शहर के सभी प्रमुख घाटों पर दिवाली सा नजारा देखने को मिला। जगह-जगह आरती भी हुई।