बक्सर खबर। बक्सर से वाराणसी के बीच नई सवारी गाड़ी चला करेगी। जिसे बक्सर-वाराणसी मेमो ट्रेन का नाम दिया गया है। आज बुधवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने इसे हर झंडी दिखाकर रवाना हुआ। यह दोनों नेता दिल्ली में थे। वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। यह ट्रेन प्रतिदिन यहां से सुबह 6:15 में वाराणसी के लिए रवाना होगी। साढ़े तीन घंटे का सफर तय कर सुबह 10:45 में लोगों को वाराणसी पहुंचाएगी।
शाम में वहां से 6: 25 में बक्सर के लिए चलेगी और रात 10 बजे यहां पहुंचेगी। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि मैं बक्सर के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को बधाई देता हूं। बक्सर के लोगों का वाराणसी से पुराना रिश्ता है। सैकड़ो महिला पुरुष प्रतिदिन रोजगार के लिए वहां जाते हैं। सबके लिए ट्रेन सुविधा जनक होगी। हालाकि आज पहले दिन ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस मौके को यादगार बनाने के लिए रेलवे द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष व क्षेत्रिय रेलवे परामर्श दात्रि समिति के सदस्य केदार तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम समेत कई राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे।