बक्सर खबर। फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बक्सर की टीम ने आज गुरुवार को जीत लिया। किला मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर तक खिलाडिय़ों और दर्शकों की सांस अटकी रही। 226 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही कैमुर एकादश की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल का आनंद ले रहे दर्शकों ने उस टीम के जज्बे की प्रशंसा की। मैच में पहले टास जीत फैज एकादश की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 226 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें पंकज वर्मा ने 52, गौतम ने 33, साजिद ने 22, राजेश ने 26 व अमित ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमुर की टीम 22 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां चुकी थी। दर्शकों को लगा मैच एकतरफा हो गया है। लेकिन, निचले क्रम के बल्लेबाज रंजीत ने 69 एवं विशाल दास ने 59 रन की पारी खेल मैच का रुख बदल दिया। एक ओवर का खेल शेष था। जीत के लिए महज सात रन बनाने शेष थे।
लेकिन, अंतिम जोड़ी मैदान में थी। अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जडऩे के चक्कर में बल्लेबाज अपना विकेट गवां बैठा। इस तरह 6 रन से फैज एकादश ने मैच जीत लिया। बक्सर टीम के कप्तान फरह अंसारी ने 6 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। अन्य खिलाडिय़ों में अमित ने 2, शमीम अंसारी ने 1, गौतम ने 1, पवन ने 1 विकेट लिए। प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पंकज वर्मा को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवराज चन्द्र विजय सिंह, बक्सर राज परिवार के कुंवर विजय सिंह, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, रेडक्रास के चेयरमैन डा. एके सिंह, पूर्व विधायक दाउद अली, पार्षद बंटी शाही, भरत मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्राफी एवं उप विजेता टीम को 25 हजार व ट्राफी प्रदान की।