अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बक्सर के युवक की मौत

0
5900

-चंदौली से बक्सर आने के दौरान हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में जिले के युवकी मौत मोहनिया में हो गई। मृतक विकास राय (23) राजपुर थाना के डेहरी गांव के रहने वाले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली गए हुए थे। वहीं से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। अपराह्न चार बजे के लगभग किसी अज्ञात वाहन ने मोहनिया के समीप युवक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया।

लेकिन, सिर में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। पहचान होने के बाद कैमूर की पुलिस ने उसके परिजनों की सूचना दी। गांव के कुछ लोग व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। सूचना के अनुसार वह अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके मित्र गोविंदपुर गांव के रहने वाले गुड्डू राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए वहां की पुलिस भभुआ ले गई है। देर रात तक शव गांव आएगा। वे अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोरकर रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here